पालघर में दर्दनाक सड़क हादसा , घटना का CCTV कैमरे का फुटेज आया सामने, एक युवक की मौत
पालघर : सोमवार को पालघर में बिजली के खंभे से टकरा कर स्कूली बच्चों से भरी एक इकोकार के पलटनें का दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. इस दौरान कार की चपेट में आने आने से ज्यूपिटर सवार चेतन शरद मेहेर नामक युवक उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. इस कार में एक महिला समेत स्कुल के 10 बच्चे सवार थे. सभी बच्चों की उम्र करीब 10 साल के आस पास की बताई जा रही है . गलिमत इस की बात की है, इस हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित है, उन्हें मामूली खरोचे आई है.
देखें वीडियो …….
बतया जा रहा की यह हादसा उस समय हुवा जब सोमवार की सुबह में यह इको कार चालक कोटक में स्तिथ चाणक्य स्कूल के बच्चो को लेकर स्कुल जा रहा था. उस समय कार चालाक का पालघर सातपाटी सड़क पर शिरगांव के पास स्तिथ सोहेल कंपनी के सामने कार से नियंत्रण खो गया और कार बिजली के खम्भे से टकराते हुए आगे जाकर पलट गयी.
देखें वीडियो …….
यह हादसा इतना भीषण था की कार में सवार बच्चो को बचने तक मौका नही मिला.घटना के बाद वहा मौजूद सोहेल कंपनी के वाचमैन और आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सभी बच्चो को कार से सुरक्षित बाहर निकाला .वही सातपाटी पुलिस मामला दर्ज करके इस हादसे की जाँच में जुटी है.