खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में एसटी बस चालक उड़ा रहे है लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां

पालघर : रेलवे स्टेशन पर एसटी बस चालक बस में खचाखच यात्रियों को भरकर लॉकडाउन के नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए आवागमन कर रहे है .जिसे लेकर सवाल उठ रहे है की क्या सरकार ऐसे ही लॉकडाउन लगाकर तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के चैन को ब्रेक कर पाएगी .

महाराष्ट्र में कोरोना को हराने के लिए ‘’ब्रेक द चेन’’ नाम से मुहिम चलाया जा रहा  है. इसके तहत राज्यभर में केवल जरूरी सेवाएं खुली है. उसमें भी बुधवार से किराना ,सब्जी ,फल ,दूध की डेरी समेत अन्य दुकानदारों को सुबह 7 से 11 बजे तक मतलब 4 घंटे ही दुकान खोलने का परमिशन दिया गया है.

वही दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पालघर में लगे लॉकडाउन के बाद जहा सभी दुकानें बंद है. वही एसटी बस अधिकारी  ज्यादा बस चलाने की जगह, कुछ चंद बसों में पालघर रेलवे स्टेशन से सातपाटी वा अन्य जगहों से आने जाने वाले यात्रियों को बस में खचाखच भरकर बस चला रहे है. अगर ऐसे में बस यात्री कोरोना संक्रमित होते है तो इसका जबाबदार कौन होगा .जबकि पालघर के डीएम के आदेशानुसार बसों में क्षमता से आधा यात्रियों को बैठाने का आदेश दिया गया है.  

Related Articles

Back to top button
Close