पालघर में एक साथ चार कार आपस में टकराने से हुयी क्षतिग्रस्त .
केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर के सूर्य नदी पर बने मासवन पुल पर चार कार आपस में टकराने के कारण सभी कारे क्षतिग्रस्त होगई .
पालघर के मासवन में स्तिथ सूर्य नदी पर एक साल पहले नया पुल बनाया गया है . इस पुल का आभी तक साईड गार्ड और फिनिशिंग का काम चल रहा है . लेकिन पुराने पुल पर हर साल नदी का पानी भरने के कारण इस पुल को लोगो के आवा जाही के लिए पिछले बारिस में खोल दिया गया था. और अभी एक हफ्ता पहले इस पुल के ऊपर स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है जिसके कारण यह एक्सीडेंट हुआ है .बताया जा रहा है की रविवार करीब 11 वजे यह सभी लोग पालघर की तरफ से मनोर की तरफ जा रहे थे.और इन कारो के आगे एक ट्रक चल रहा था लेकिन स्पीड ब्रेकर नया होने के कारण ट्रक चालक का ध्यान इस स्पीड ब्रेकर पर नहीं था.जैसे ही ट्रक चालक का ध्यान ब्रेकर पर गया उसने अर्जेंट ब्रेक लगा दिया जिसके बाद एक पिकप जिप समेत यह सभी कारे एक दुसरे से टकरा गयी जिसमे कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन सभी कारे क्षतिग्रस्त हो गई .वही कुछ कार चालको का कहना है की हमरी कारे खाड़ी थी और पिछे से एक तेज गति से आई कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी जिसके कारण सभी गाड़िया एक दुसरे में टकरा गयी .पालघर पुलिस इस घटना का मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रही है .