खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर में SP मंजूनाथ सिंगे समेत सभी पुलिस अधिकारियो ने दी मुंबई हमले के शहीदों श्रद्धांजलि,और किया रक्तदान .

पालघर जिला ,26 नवम्बर : पालघर के एसपी मंजूनाथ सिंगे,एडिशनल SP राजतिलक रोशन वसई, योगेश चव्हाण, पालघर के डिप्टी SP निमित गोयल , विरार के डिप्टी SP जयंत भजबळे, व पालघर जिला के सभी पुलिस स्टेशनों के अधिकारियो और पुलिस कर्मियों ने रविवार को 26/11 आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

6
26/11 मुंबई हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देने के बाद शहीदों की याद में पालघर पुलिस निरीक्षक किरण कबाडी , विरार पुलिस निरीक्षक युनुस शेख, पोलीस मनोर पुलिस निरीक्षक महेश पाटील,ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसकी शुरुवात पालघर के एसपी मंजूनाथ सिंगे ने खुद रक्तदान करके किया .इस शिविर में विरार पुलिस स्टेशन में 100, मनोर पुलिस स्टेशन में 49, पोलीस व लोकांनी रक्तदान केले.पालघर पुलिस स्टेशन में 150,पुलिस अधिकारियो ,पुलिस कर्मियों और लोगो ने रक्तदान किया .  

dysp vajbale sir
रक्त दान करते हुए विरार के डिप्टी SP जयंत भजबळे

   मुंबई में 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकी हमले में 164 लोगों की मौत हो गई थी और 364 घायल हुए थे। हमले को 10 आतंकियों ने अंजाम दिया था। इन आतंकियों से लोहा लेते हुए आईपीएस हेमंत करकरे, अशोक कामटे, पुलिस निरीक्षक विजय सालसकर और सेना के जवान संदीप उन्नीकृष्णन सहित 18 जवान शहीद हुए थे। चौपाटी के समीप तुकाराम ओंबले नामक पुलिसकर्मी ने अपने जान की परवाह नहीं करते हुए आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया था। कुछ देर बाद तुकाराम भी शहीद हो गए थे। 

GOYAL
रक्त दान के बाद पालघर के डिप्टी SP निमित गोयल का सत्कार करते हुए पालघर पुलिस निरीक्षक किरण कबाडी व अन्य अधिकारी.
TULING
26/11 मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए तुलिंज पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी .
1
शहीदों की याद में रक्त दान के लिए लाईन में खड़े देश भक्त .
RKTDAN
शहीदों की याद में रक्त दान करते हुए पुलिस अधिकारी …..
police
शहीदों की याद में मनोर पुलिस स्टेशन में रक्त दान करते हुए पुलिस कर्मी ..
NALASOPARA
26/11 मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नालासोपारा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी और कर्मी .       

आगे पढ़े :मुंबई : राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी मुंबई हमले के शहीदों श्रद्धांजलि.

Related Articles

Back to top button
Close