पालघर में 28 लोगों हुए फूड पॉइजनिंग शिकार
पालघर : पालघर जिले के मनोर ग्राम पंचायत क्षेत्र के पाटिल पाड़ा में 28 लोगों को फूड पॉइजनिंग होने का मामला सामने आया है ,जिसमे कुछ बच्चे भी सामिल है , जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती करवाया गया है ,जिसमे आज कुछ लोगो को इलाज के बाद घर भेज दिया गया जबकि अभी भी कुछ लोगो को डॉ के निगरानी में रखा गया है.
विडियों …
बताया जा रहा है की यह घटना उस वक्त हुई जब मनोर के पाटिल पाडा में गाव देवता के नाम पर एक धार्मिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया था , इस कार्यकर में महाप्रसाद लेने के बाद इन्हें फूड पॉइजनिंग हो गया और इन्हें उलटी दस्त होने लगा जिसके बाद सभी लोगो को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा . वही इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ भाजपा के स्थानीय संतोष जनाठे ,पालघर जिला परिषद की अध्यक्ष वैदेही वाढाण नें हॉस्पिटल में जाकर लोगो का हाल चाल जाना और घटना की जानकारी लिया .