पालघर – मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को ‘पोलीस मित्र संघटना” ने दी श्रद्धांजलि
पालघर : मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले में आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को बृहस्पतिवार को ‘पोलीस मित्र संघटना” द्वारा पालघर रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस चौकी के पास श्रद्धांजलि दी गई.
बता दे की पालघर रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस चौकी के पास ‘पोलीस के संस्थापक राजेंद्र जी कपोते व संघटना के अन्य लोगो द्वारा मुंबई पर हुए 26/11 आतंकवादी हमले में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था .
जहां पालघर की नगराध्यक्ष नगराध्यक्ष डॉ उज्वला काळे , पालघर पोलीस स्टेशन के निरीक्षक पाटील साहेब, पोलीस मित्र संघटने के पालघर जिल्हा अध्यक्ष सुलक्षण पाटील द्वारा मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले में parशहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई .
इस अवसर पर पोलीस मित्र संघटने के राजेश संखे, उदय संखे, महिला आघाडी की सपना प्रभू, तुषार पाटील, तुषार घरत,अमोल पाटील ,पालघर जिला परिषद् सदस्य अनुश्री अजय पाटील , सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटील, नगर सेवक चंद्रशेखर वडे,हर्ष सावे और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व अन्य लोग मौजूद थे .
/