खबरे

पालघर जिले में दिखा पालघर चषक का दबदबा .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर जीवन विकास हाईस्कूल ग्राउंड में हुए भव्य टेनिस क्रिकेट स्पर्धा मैच में पालघर चषक का दब दबा पुरे जिले में दिखयी दिया जो दुसरे खेल आयोजको के लिए एक मिशाल है .

. पालघर जीवन विकास हाईस्कूल ग्राउंड में ‘’संघर्ष प्रिमियर लीग’’  के संदीप प्रदेशी ,हर्षल पमाले ,भाल्या पाटिल ,मेहुल सतरा ,विशाल घरत ,अक्षय घरत ,आशिष कुडू ,अजित वझे ,सचिन गावड,कवित राउत ,हेमंत पाटिल ,निलेश कुडू ,तरफ से  ‘’भव्य टेनिस क्रिकेट स्पर्धा -2016’’नामक मैच आयोजन किया गया था इस मैच में करीव 24 टीमो ने भाग लिया था जिसमे पालघर जिला से 16 व गुजरात और महाराष्ट्र के सोलापुर ,पुना ,व अन्य क्षेत्रो से अलग अलग टीमो ने भाग लिया था , इस मैच को युट्यूब की माध्यम से करीव 192 में लाईव

ss4

किया गया इस माध्यम से कई हजारो लोग इस मैच को लाईव देख रहे थे .इसमें फ़िल्मी सितारे भी पीछे नहीं दिखे यह लोग भी अपने कीमती समय से समय निकाल कर इस खेल का आनद उठा रहे थे और बीच  बीच रनों की जानकारी भी लेते थे , खास कर इस मैच में खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए पालघर जिला के केलवा के शार्दुल ठाकुर भी मौजूद थे जिनका चयन  इंडिया टीम में में किया गया है.और वह इग्लैंड में मैच खेलने के लिए गए हुए है , इस मैच में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले टीम के लिए प्रथम इनाम 1,55,555 ( एक लाख 55 हजार ,पांच सौ पचपन ) दितीय इनाम 77, 777 ,तृतीय इनाम 11,111 रखा गया था , इस इनाम को जितने के लिए सभी टीमो ने अपनी -अपनी पूरी ताकत से मैच को जितने की कोशिश की ,जिसमे पालघर के नवली की पवन सूत टीम पहले स्थान पर तो बोईसर की शिवशाही टीम  दुसरे स्थान पर और प्रणाली की वंदे मातरम् टीम तीसरे स्थान पर रही . जिसमे नवली की पवन सूत टीम के प्रणय घरत को मैंन ऑफ़ दा सीरिज और तुषार घरत को मैंन ऑफ़ दा मैच का इनाम दिया गया .इस मैच का व्याख्याता करने के लिए अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट कमेंटेटर (Commentator) बाला सुब्रमण्यम अय्यर मौजूद थे .

ss5

वैसे तो समय – समय पर पालघर जिले में इस प्रकार के खेलो का आयोजन होते रहता है. और जिले में अभी हुए इस प्रकार के खेल आयोजनों में यह सबसे बड़ा खेल का आयोजन था जो पालघर जिला के लिए एक मिशाल बन गया है . ‘’संघर्ष प्रिमियर लीग’’ के सदस्यों  ने ‘’भव्य टेनिस क्रिकेट स्पर्धा -2016’’नामक मैच के आयोजन के लिए काफी महीनो पहले तैयारी शुरू कर दी थी और इसके लिए इन लोगो ने कड़ी मेहनत की थी .

kbn10 news s1

इस मैच को देखने के लिए जिस प्रकार क्रिकेट प्रेमियो की भीड़ उमड़ी उसे देख कर आयोजको में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और सभी लोग ख़ुशी के मारे गदगद हो गये .इनाम समरोह में पालघर पंचायत समिति के  सभापति रविन्द्र पागधरे .एनसीपी के पालघर जिला सचिव अनिल गावड़ ,सुभाष पाटिल ,प्राची पाटिल ,प्रभाकर पाटिल ,अच्युत म्हात्रे ,विरल नायर ,आशुतोष व्यवहारे ,डांस के लिए प्रसिद्ध डांसिंग गोट्या ,प्रमोद शेगडे ,व अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे .

Related Articles

Back to top button
Close