पालघर जिला : सीयूसी की मनमानी कार्रवाई से बेघर हुए लोग , सडको पर रहने को मजबूर
मुंबई, 11 अगस्त : पालघर जिले में वसई विरार शहर महानगरपालिका द्वारा गठित सीयूसी टीम मनपा आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं। तोडू कार्रवाई को लेकर नागरिकों से खाली कराकर रूम न तोड़ने का सख्त आदेश आयुक्त द्वारा दिया गया था। बावजूद इसके मनपा प्रशासन द्वारा गठित सीयूसी टीम मनमाना कार्रवाई करते हुए रहवासियों से रूम को खाली करवाकर तोडू कार्रवाई को अंजाम दे रही है। सीयूसी टीम की इस कार्रवाई से साधारण नागरिक बड़ी संख्या में बेघर होते दिखाई दे रहे हैं।
वसई-विरार शहर महानगरपालिका द्वारा गठित सीयूसी दस्ते द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार मनपा प्रभागों में कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभाग समिति (एफ) संतोष भुवन स्थित हिंदुस्तान बोरिंग के पास बनी चोलों पर रहवासियों को उनके समान के साथ जबर्दस्ती बाहर निकालकर तोडू कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के बाद बेघर हुए लोगों को अपने छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात गुजारना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर उसी क्षेत्र में सड़क पर बनाए गए अवैध निर्माण को बगैर तोड़े इसलिए टीम को वापस लौट जाना पड़ा जब वहां कार्रवाई का विरोध करने उक्त क्षेत्र के नगर सेवक सीताराम गुप्ता मौके पर पहुंचे।
नगर सेवक गुप्ता ने कहा कि पहले नालासोपारा क्षेत्र में बने अन्य सभी अवैध निर्माणों को तोड़ा जाए, तब इस पर कार्रवाई हो। नगरसेवक के आदेश को सुनते ही टीम के सदस्य बैरंग वापस लौट आए।