पालघर – “कहानी छोटी कली की” नामक नाटक प्रस्तुत करके ‘’नंदी फाउंडेशन ‘’ ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
पालघर : पालघर जिला परिषद मराठी स्कूल नंबर 1 में “कहानी छोटी कली की” नामक नाटक व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करके ‘’नंदी फाउंडेशन’’ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष व नगरसेवक चंद्रशेखर वडे , नगरसेविका शिल्पा वाजपेयी ने दीप प्रज्ज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुरुवात किया।
“राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर, ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा के स्तर को बढ़ाने व जनजागृती के लिए ‘’नंदी फाउंडेशन’’ द्वारा पालघर जिला परिषद पालघर मराठी स्कूल नंबर 1 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर छोटी लडकियों (नन्ही कली) द्वारा “कहानी छोटी कली की” नामक लोकप्रिय नाटक प्रस्तुत किया गया .
इस कार्यक्रम का उद्देश्य था की लड़का व लड़की में बिना भेद भाव किये लडकियों को भी अच्छी शिक्षा दी जाये. क्यों की शिक्षा लड़कियों के विकास की पहली नींव है, जिस परिवार और समाज में लडकियों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है उस समाज य परिवार का तेजी से विकास हो रहा है .
वही इस कार्यक्रम में छोटी छोटी लडकियों ने नृत्य, गीत, भाषण और “बेटी बचाओ, बेटी पढाव” और “सेव गर्ल चाइल्ड” व अन्य कार्यक्रम का प्रदर्शन करके लोगो का मनमोह लिया. कार्यक्रम के अध्यक्ष पार्षद चंद्रशेखर वडे व अन्य मान्यवरो द्वारा “नॅशनल क्रिएटिव्हिटी कॉम्पिटेशन” में अच्छा प्रदर्शन करने वली लडकियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र व अन्य लडकियों को शिक्षा सामग्री दे कर सम्मानित किया गया .
इस अवसर पर कार्यक्रम के अधिकारी गुंजन गौरखेडे , शिक्षिका कल्पना मैडम, वैशाली पाटील ,संखे मॅडम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक ,शिक्षिका व अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे . इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन्हों ने काफी सहयोग भी किया था .