खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर : आख़िरकार शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, मौज मस्ती के लिए करता था चोरी

मुंबई, 06 जून = पालघर जिले की वसई तहसील अंतर्गत विरार पुलिस थाना क्षेत्र से फरार चल रहे एक शातिर मोबाइल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भादंसं की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने सत्र न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार शातिर चोर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद चोरी को मौज मस्ती और शौक पूरा करने के लिए करता था, जो आज उसका पेशा बन गया है।

जेड प्लस सुरक्षा में बखौफ चोर ने लगाई सेंध , मोबाइल लेकर हुआ फरार !

वसई तहसील क्षेत्र में बढ़ती चोरी, राह चलते लोगों से ठगी, लूट आदि घटनाओं ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यूनुस शेख को वसई क्षेत्र में एक शातिर मोबाईल चोर के होने की जानकारी मिली। पुलिस के अनुसार मुंबई उपनगर के कुर्ला और समता नगर में पांच मामले सहित माणिकपुर पुलिस थाने में चार छिनैती की घटनाओं को आरोपी ने अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close