पालघर : अरब सागर में डूबी नाव को 48 घंटे बाद निकाला गया बाहर , 11 लोगो की बची जान
केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर : पालघर जिला के डहाणू में अरब सागर में मछली पकड़ने गई भाग्यलक्ष्मी नामक डूबी नाव ( बोट ) को 48 घंटे की मशक्कत के बाद नाव से टोचन करके नाव को बाहर निकाला गया .जबकि नाव डूबते समय नाव पर सवार भानुदास गजानन तांडेल-मालिक , जयवंत गजानन तांडेल-खलाशि , नरेश राजाराम दवणे , तुळशीदास नारायण तांडेल,संजय धर्मा काटेला, राहूल विजय ठाकरे , नीलेश राध्या वळवि, अजय नवशा वरक , महेश नारायण मानकर ,गणपत बाळू हाडळ, राध्या विक्या वळवि , 11 मछुवारो को पास मौजूद दुसरे मछुवारो ने बचा लिया था .
बताया जा रहा हैं की दहानू तहसील में स्तिथ दहाणु धाकटी के रहने वाले भानुदास तांडेल और जयवंत तांडेल की भाग्यलक्ष्मी नामक नाव (बोट) रविवार दोपहर करीब 2 बजे अरब सागर में मछली पकडने गयी थी .लेकिन हवा तेज होने के कारण करीब रात 9 बजे समुन्द्र के अंदर करीब 30 नॉटिकल की दुरी पर यह नाव डूब गई. इस नाव पर 11 लोगो सवार थे लेकिन घटना की सुचना मिलते ही आस पास मछली पकड रहे दुसरे मछुवारे वहा पहुंच कर सभी लोगो को ने सुरक्षित बचा लिया.
तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी के साथ ये छापना भी होगा जरुरी ………
हालाँकि की घटना की सूचना मिलते ही उनके बचाव के लिए कोसगार्ड के लोग भी पहुंच गए थे. जिसके बाद कोस्गार्ड के लोगो ने मछुवारो मछुवारो की मद्दत से इस नाव को दुसरे नाव से टोचन करके बाहर लाने की कोशिश शुरू कर दी . लेकिन समुंद्र में हवा तेज होने के कारण इन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी और 48 घंटे बाद मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे इस नाव को बाहर लाने में सफलता मिली .