National. नई दिल्ली, 08 फरवरी= केरल के सांसदों ने पिछले साल यमन में आईएसआईएस द्वारा अगवा किए गए केरल के पादरी टॉम उझुन्नैल की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़े :कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्णन के खिलाफ कार्यवाही करेगा सुप्रीम कोर्ट.
पादरी टॉम का एक आॅडियो सामने आने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनको आजाद कराने में कोई कसर नहीं छोड़ने का भरोसा दिया था।
उस आॅडियो में टॉम ने पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से अपनी रिहाई की अपील की थी।
ये भी पढ़े : नोटबंदी पर तृणमूल ने किया संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन.