मुंबई : मुंबई और उसके आस पास रहने वालो के फ़ोन कॉल्स एक बार फिर पाकिस्तानी चीटरों के निशाने पर है /यह कॉल्स सिर्फ लूट के लिए आते है या इनका मकसद देश में अराजकता फैलाना है यह मामला संदेहास्पद बना हुआ है | ,यह फ़ोन कॉल्स मुंबई ,थाना और पालघर जिला के लोगो को आ रहा है | जिन लोगो के फ़ोन में true कॉलर है उसपे यह कॉल पाकिस्तान से है ऐसा दिखाता है |
काशीमीरा पुलिस स्टेशन और नया नगर पुलिस स्टेशन में कई मामले ऐसे दर्ज है जिसमे पीड़ित के खाते से रातो रात लाखो रुपया निकाल लिया गया है | मीरा रोड के रहने वाले सेना के अवकाश प्राप्त भाग सिंह मंगतराम के खाते से 2 लाख 2 97 रुपया लूटेरो ने लूट लिया नया नगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज है ,आश्चर्य की बात तो यह है की नया नगर पुलिस ने कई बार पत्र देकर उनके होम ब्रांच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से डिटेल माँगा है ६ महीना होने पर भी बैंक ने कोई डिटेल भेजना जरुरी नहीं समझा | ऐसे कई मामले है जिनकी जांच अभी तक विचाराधीन फ़ाइल में बंद है |
किसी भी मामले में पुलिस यह पता करने में अभी तक नाकाम्याब है की आखिर जिस पीड़ित को फ़ोन कॉल्स आते है उसके true कॉलर पर पाकिस्तान कैसे दिखाता है | इसी तरह के लूट के कई मामले पिछले दिनों इन पाकिस्तानी लूटेरो के फेल हुए है /
इसी तरह के लूट के शिकार से बचे एक पीड़ित राजेश सिंह के मुताबिक़ कुछ महीने पहले उनके मोबाइल नंबर पर एक नंबर से फ़ोन आया उन लोगो ने कहा की उनके आइडिया कंपनी के फ़ोन नंबर पर २५ लाख का इनाम लगा है, आपको कुछ देर में फ़ोन आएगा उस ब्यक्ति ने एक आई एस डी नंबर 00232327335795 भी नोट करवाया / ,फ़ोन करने वाले ने अपना नाम ना बताते हुए कहा की आप हमारे विजेता 333 है.
आप अपने बैंक अकॉउंट का डिटेल दे आपको २५ लाख का इनाम घोषित हुआ है। फ़ोन करने वाले ने कहा आप हमारे हेड ऑफिस का काल उठाना आपको डिटेल बताया जाएगा ,हेड ऑफिस से बात करने वाले ने अपना नाम सिंघानिया बताया /और सिंघानिया ने जिस फ़ोन से कॉल किया था उसका टुरु कॉलर पर पाकिस्तान लिख कर आ रहा था /उसी दौरान पीड़ित राजेश ने मीरा भाईंदर के एक बड़े पुलिस अधिकारी से जब यह पूछा तो उनका कहना था इस तरह लोग लूटने का काम करते है उनको कॉल मत करना ना ही उठाना उक्त पुलिस अधिकारी के कहने पर राजेश सिंह तो इस लूट से बच गए |
इसी तरह की लूट का कार्यकर्म मुंबई के कई लोगो के साथ हो चुका है कई अपराध भी मुंबई पुलिस की सायबर सेल में विचाराधीन पड़े हुए है /फ़ोन कॉल करके ब्यक्ति इनाम का लालच देकर उस आदमी के बैंक अकॉउंट से जो भी रकम होती है निकाल लेता है ,पुलिस के सामने एक बड़ा सवाल यह है की आखिर यह अपराध करता कौन है ?टुरु कालर पर पाकिस्तान लिख कर आने का मक़सद क्या है ? क्या यह लूट पाकिस्तान के लूटेरे कर रहे है या पाकिस्तान का सिम कार्ड का इस्तेमाल मुंबई के ठग कर रहे है यह जांच का विषय है ?लेकिन फ़ोन करने वालो का मकसद उनके बैंक अकाउंट में जमा पैसा साफ़ करना ही होता है |