खबरेविदेश

पाकिस्तान में व्हाट्सअप पर इस्लाम विरोधी संदेश भेजने पर मिली मौत की सजा !

इस्लामाबाद, 16 सितम्बर : पाकिस्तान में नदीम जेम्स मसीह को अपने दोस्त को व्हाट्सअप पर भेजी गई कविता, जो कि इस्लाम के लिए अपमानजनक थी, जिसके लिए उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई गई। साथ ही मसीह पर 300000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली । 

वहीं नदीम के वकील अंजुम ने कहा,“उनका मुवक्किल निर्दोष है वह लाहौर उच्च न्यायालय में अपील करेगा क्योंकि एक मुस्लिम लड़की से प्रेमप्रसंग के चलते उसे फंसाया गया है।” 

तूफान ‘तालिम’ से दक्षिण-पश्चिम जापान में भारी बारिश की संभावना

नदीम जेम्स को जुलाई में आरोपित किया गया था। उससे पहले उसके दोस्त ने पुलिस में शिकायत की थी कि मसीह ने व्हाट्सअप पर एक कविता भेजी थी जो इस्लाम का अपमान कर रही थी। इस घटना के बाद मसीह पंजाब प्रांत के सारा-ए-आलमगीर कस्बे में क्रुद्ध भीड़ से बचने के लिए अपने घर से भाग गया था, लेकिन बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी सुनवाई सुरक्षा कारणों से जेल में एक साल से अधिक समय तक चली।

Related Articles

Back to top button
Close