खबरेस्पोर्ट्स

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

जमैका, 25 अप्रैल= पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन ने पहली पारी में 121 रन की बढ़त के बाद मेजबान टीम के दूसरी पारी में 93 रन पर चार विकेट गिराकर मैच में अपनी जीत की संभावनाएं जिंदा रखी हैं।

पाकिस्तान की पहली पारी में तीसरे दिन के पांच रन पर नाबाद मिस्बाह ने सुबह अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 99 रन तक ले गए। वह दुर्भाग्यशाली रहे और 99 रन पर नाबाद रहते हुए अपने 11 वें टेस्ट शतक से चूक गए। पाकिस्तान की पहली पारी चायकाल से पहले 407 रन पर सिमट गई।

मोहम्मद अब्बास एक रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए और दूसरे छोर पर खड़े मिस्बाह नाटकीय तरीके से अपने शतक से चूक गए। मिस्बाह ने 223 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। पाकिस्तान की तरफ से सरफराज अहमद ने 54 रन और असद शफीक ने 22 रन बनाए। शैनन गैब्रिएल को 92 और अल्जारी जोसेफ को 71 रन पर तीन-तीन विकेट मिले।

रोहित को भारी पड़ा अंपायर से उलझना , अब देना होगा 50 फीसदी जुर्माना !

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में एक समय एक विकेट पर 72 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 17 रनों पर तीन विकेट और गंवाकर वह दिन की समाप्ति पर 93 रन पर चार विकेट के स्कोर के साथ मुश्किल में फंस गई है। वह पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 28 रन पीछे है और उसके छह विकेट सुरक्षित हैं।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में क्रेग ब्रैथवेट ने 14 ,कीरन पावेल ने 49 और शिमरोन हेटमेर ने 20 रनों को योगदान दिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में गिरे सभी विकेट यासिर शाह ने लिए। यासिर ने मात्र नौ ओवर की गेंदबाजी में 33 रन देकर चार विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button
Close