पर्यटन मंत्री ने 16 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का किया उद्घाटन
मऊ, 30 दिसम्बर = केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने शुक्रवार को मऊ जनपद में 16 करोड़ 30 लाख के विकास कार्यो का उदघाटन किया। नगर के शीतला माता मंदिर प्रांगण में उन्होंने जनपद को स्वदेश दर्शन योजना के आध्यात्मिक परिपथ के अन्तर्गत शीतला माता मन्दिर का 7312500 रुपये, श्री वनदेवी मन्दिर का 8671000 रुपये, श्री गौरीशंकर मन्दिर कोपागंज का 8671000 रुपये एवं हेरिटेज सर्किट के अन्तर्गत विरासत योजना शहीद स्मारक महुआर का 8992512 रूपये के विकास कार्यों का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
डा. महेश शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण देश में इन्हीं योजनाओं के अन्तर्गत पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का विकास काराया जा रहा है। आगे भी मऊ के पौराणिक व ऐतिहासिक स्थलों का विकास कार्य के लिए भारत सरकार अधिक से अधिक धन आवंटित करने की काम करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने विरासत को पौराणिक स्थलों का विकास नही करेगें तो हमारी पीढ़िया कैसे जान सकेंगी। मेरा सौभाग्य है कि भारत सरकार ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भारत सरकार का पर्यटन एवं संस्कृति मत्री बनाया है। जिसके नाते आज सिद्धपीठ श्री शीतला माता के मन्दिर में आने व माँ का दर्शन करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ।
सांसद हरिनरायन राजभर ने कहा कि जनपद के विकास को लेकर वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। ये तो बानगी भर है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन जिला महामंत्री आनन्द प्रताप सिंह ने किया। श्री शीतला माता मन्दिर व्यवस्था कमेटी के महामंत्री संजय खण्डेलवाल (पप्पी) ने डा. महेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पारसनाथ गुप्ता, अलेक्षेन्द्र विक्रम सिंह , ई. विरेंद्र कुमार, डा. रामगोपाल, संजय सिंह, विजय तुलस्यान सहित पूर्व मंत्री फागू चैहान, अरविन्द सिंह, मुन्ना दुबे, अरिजीत सिंह, डा. एचएन.सिंह पटेल, विनोद यादव, उत्पल राय, सत्यमित्र सिंह, गनेश सिंह, संतोष सिंह, संगीता द्विवेदी, विजय राजभर, भगवान गुप्ता, अखिलेश तिवारी, प्रवीण गुप्ता, राकेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, गुलाब चन्द गुप्ता, भरत सिंह, डा. सीता राय, भरत लाल राही, संजय वर्मा, उदयप्रताप सिंह, यादवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।