जगदलपुर, 28 दिसम्बर = पर्यटन को लेकर दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा है। शहर के सारे होटल लॉज तथा रिसार्ट आने वाले पूरे सप्ताह भर के लिए एडवांस तौर पर बुक हो गए हैं। रविवार को नौबत यह रही कि 300 से अधिक पर्यटकों को न तो होटल मिली न ही लॉज। हताश पर्यटकों ने रेल से वापसी का टिकट कटवा लिया।
होटल व लॉज में आलम यह है कि कमरे खाली ही नहीं हो पा रहे हैं और मेजबान कतार लगाकर रूम का प्रबंध करने रिसेप्शन के आसपास ही मंडरा रहे हैं। सिंगल व डबल बेड रूम में भी एक्सट्रा बेड लगाकर रूकने की जुगत में लगे हुए हैं। यहां पश्चिम बंगाल से पर्यटकों की टोलियां लगातार पहुंच रही हैं। कुछ होटलों में पर्यटकों के सामूहिक तौर पर रुकने व खाने का इंतजाम किया गया है। प्राईवेट टैक्सी उपलब्ध करवाने वाले शेख नईम ने बताया कि करीब 10 से अधिक पर्यटक माह भर में आए हैं।
पर्यटकों की पहली पसंदीदा जंगल चित्रकोट है जहां पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। पर्यटन बोर्ड के रिसोर्ट प्रभारी एस ठाकुर ने बताया कि चित्रकोट के सारे रिसार्ट आगामी सप्ताह भर के बुक हैं। इस सीजन में काटेजों को अच्छा रिस्पांस मिला है। हुबली से पहुंचे परिमल बोस व उनके परिवार ने बताया कि वे पांच साल में दुबारा चित्रकोट देखने पहुंचे हैं। उनके साथ छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस दल में शामिल हैं।