Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
परिवार समेत जामा मस्जिद देखने पहुंचे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
नई दिल्ली, 22 फऱवरी : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार के सदस्यों ने गुरुवार को ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दौरा किया।
कनाडाई प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी व तीन बच्चे भी देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में शुमार जामा मस्जिद देखने पहुंचे। ट्रूडो सप्ताह भर की भारत यात्रा पर आए हुए हैं।
कनाडाई प्रधानमंत्री और उनके परिवार ने तकरीबन आधे घंटे से ज्यादा वक्त पुरानी दिल्ली स्थित इस ऐतिहासिक मस्जिद में गुजारा।
अचानक अमिताभ का जगा कांग्रेस प्रेम, TMC ने दिया जया को न्यौता
इससे पूर्व, ट्रूडो ने बीते दिन बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की और स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। कनाडाई प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान ताजमहल, साबरमती आश्रम और अक्षरधाम मंदिर भी देखने जा चुके हैं। (हि.स.)।