Home Sliderदेशनई दिल्ली

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की भाजपा ने की निंदा

नई दिल्ली, 06 सितम्बर : भाजपा ने कर्नाटक की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह इस जघन्य हत्या के मामले में त्वरित जांच करें और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, पार्टी वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस घटना की त्वरित जांच कराये जाने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

अनंत ने कहा कि पिछले दो-ढाई साल से कर्नाटक में इस तरह की कई घटनाएं हुईं हैं। राज्य में कानून व्यवस्था खराब होती जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक मुख्यमंत्री से इस मामले की त्वरित जांच कराएं जाने की मांग की।

कर्नाटक सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा की मांग के बारे में पूछे जाने पर अनंत ने कोई जवाब नहीं दिया। उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। 

Related Articles

Back to top button
Close