पता नहीं भारत-पाक कब करेंगे शांति हासिल: मुफ्ती
श्रीनगर (ईएमएस)। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में जारी सीजफायर और हिंसा की खबरों पर बयान देते हुए कहा है कि पूरी दुनिया शांति के लिए एकजुट हो रही है। लेकिन न जाने कब भारत और पाकिस्तान शांति के लिए एकजुट होंगे। मुख्यमंत्री मुफ्ती ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों में तैनाती के लिए बॉर्डर बटालियन के गठन के लिए काम कर रहे हैं। महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि मुझे यह भी नहीं पता कि क्यों भारत और पाकिस्तान की सरकारें एक-दूसरे के खिलाफ बारूद और गोलों पर पैसे खर्च कर रही हैं। दोनों देश अपने-अपने राज्यों के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुफ्ती ने पाकिस्तान से रमजान के महीने में सीजफायर रोकने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, जिससे दोनों देशों के लोग शांति से रह सकें और विकास देख सकें। जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी जारी है। भारतीय सेना रमजान के पाक महीने में फायरिंग नहीं कर रही है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। बुधवार से लेकर अभी तक पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में पांच आम नागरिकों की मौत हो गई और छह बीएसएफ जवान सहित 40 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर शांति बहाली के लिए कई स्तर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी सेना के बीच बैठक भी हो चुकी है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से शांति की पहल नहीं की गई है।