पड़ोसी देश को सबक सिखाना जरूरी है – शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज.
केशव भूमि नेटवर्क := ठाणे. काशी सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पड़ोसी देश को सबक सिखाना बहुत जरूरी है. इसके लिए एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला रखना पड़ेगा. वे पंडित श्यामचरण मिश्र चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वागले इस्टेट के आशार आईटी पार्क मे आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गाय, गीता, गंगा की रक्षा के लिए सरकार के साथ ही आम जनता को भी आगे आना होगा. केंद्र सरकार द्वारा की गई नोट बंदी को उचित ठहराते हुए शंकराचार्य ने किसानों की दुर्दशा पर भी सरकार द्वारा ध्यान देने की अपील की. अपने नाशिक दौरे का उल्लेख करते हुए नरेंद्रानंद ने कहा कि किसान के टमाटर और प्याज 50 पैसे किलो बिक रहा है,जो इसकी ढुलाई का खर्च नहीं निकल पा रहा है. इसलिए किसान इसे मंडियों में नहीं ले जा रहे हैं. जो खेतों में पड़ा सड़ रहा है. ऋषि के देश में कृषि का अपमान हो रहा है, जो देश हित में नहीं है.इस दौरान शंकराचार्य ने कहा कि देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है. आज देश को माला और भाला दोनों की जरूरत है. लोग अपनी सनातन संस्कृति को भूलते जा रहे हैं.
बिना संस्कृति के पारिवारिक मूल्यों की रक्षा नहीं हो सकती. लोग गाय की जगह कुत्ता पालने में फख्र महसूस करते हैं. शंकराचार्य ने कहा कि गोहत्या रुकनी नहीं, बल्कि पूरी तरह समाप्त होनी चाहिए. अभी भी लाखों टन गोमांस इस देश से निर्यात हो रहा है, जो तत्काल बंद होना चाहिए. उन्होंने संस्कारहीन होते जा रहे बच्चों पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा संस्कार तो सिखाया नहीं जा रहा है उल्टे उन्हें झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जा रही है. कई लोग घर में मौजूद रहते हैं, लेकिन बच्चों से कहलवाते हैं कि पापा घर में नहीं हैं, जब बच्चों को झूठ बोलने का गुर सिखा रहे हो, तो उनसे सच की उम्मीद क्यों करते हो, जो बोओगे, वही तो काटोगे.
इस अवसर पर पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद राजन विचारे, नवभारत के निदेशक डीबी शर्मा, विधायक निरंजन डावखरे, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्वेता शालिनी, डॉ. अमर डी. मिश्र, गोपाल लांडगे, अनंत तरे, बालकृष्ण पुर्णेकर, दीना नाथ दुबे, डॉ. ओ. के. मिश्र, डॉ. ओ.पी. दुबे, डा. प्रेमचंद्र तिवारी, एनसीपी के नेता सुरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार श्रीनारायण तिवारी, कांग्रेस नेता मोहन तिवारी,नगरसेवक एकनाथ भोईर, समाजसेवी के.पी. मिश्र, उमाशंकर पांडेय, रमाकांत उपाध्याय,मुन्ना पांडेय, सदानंद (बाबा) तिवारी, डॉ. राहुल पांडेय, डॉ. गीता मिश्र, डॉ. नायर, जे. बी. यादव, एड. प्रभाकर थोरात, एड. बीएन पांडेय, श्याम मुरारी, घनश्याम तिवारी, शिवगोविंद उपाध्याय, सुरेश मिश्र, राकेश पांडेय, राजकुमार दि्ववेदी, संतोष मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शंकराचार्य का पादुका पूजन किया. पंडित श्यामचरण मिश्र चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक सूर्य प्रकाश मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भक्त गण उपस्थित थे