उत्तर प्रदेशदेश

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 16 रेलगाड़ियां प्रभावित

लखनऊ मंडल में आठ रेलगाड़ियां निरस्‍त और आठ के रूट बदले गए

नई दिल्ली, = उत्‍तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जंघई-वाराणसी सेक्‍शन पर लाहोटा, चौखंडी तथा सेवापुरी स्‍टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आठ रेलगाड़ियां निरस्‍त कर दी गई हैं जबकि आठ रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस 22 से 28 दिसम्बर तक निरस्‍त रहेगी, मुगलसराय-लखनऊ- एकात्मता एक्‍सप्रेस 25 दिसम्बर को, लखनऊ-मुगलसराय एकात्‍मता एक्‍सप्रेस 24 को, वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ एक्‍सप्रेस 22,25 और 27 दिसम्बर को, आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी गरीबरथ एक्‍सप्रेस 23,26 और 28 दिसम्बर को, प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर 21 से 28 दिसम्बर तक, वाराणसी-नई दिल्‍ली काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस 22,24 और 27 दिसम्बर को और नई दिल्‍ली- वाराणसी काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस 21, 23 और 26 दिसम्बर को रद्द रहेंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि ब्‍लॉक के दौरान बारास्‍ता वाराणसी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जंक्शन परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलगाडि़याें में चेन्‍नई-छपरा गंगा कावेरी एक्‍सप्रेस 24 और 26 दिसम्बर, लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्‍सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर तक, गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस 22 से 28 दिसम्बर तक, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्‍सप्रेस 22 से 28 दिसम्बर तक, दुर्ग छपरा सारनाथ एक्‍सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर, ग्‍वालियर/खजुराहो-वाराणसी बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर और गाजीपुर सिटी-प्रयाग-गाजीपुर सिटी डीईएमयू 22 से 28 दिसम्बर तक परिवर्तित रास्ते से चलेंगी।

वहीं राजेन्‍द्र नगर टर्मिनल-जम्‍मूतवी अर्चना एक्‍सप्रेस 24 से 27 दिसम्बर तक ब्‍लॉक के दौरान बारास्‍ता वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज-अकबरपुर-फैजाबाद जं०-बाराबंकी-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

Related Articles

Back to top button
Close