खबरेविदेश

नीदरलैंड : प्रधानमंत्री राजा से मिलने साइकिल से पहुंचे राजमहल

एम्सटर्डम , 16 अक्टूबर : दुनिया भर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता के बीच नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट रॉयल पैलेस में राजा से मुलाकात के लिए साइकिल से पहुंचे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है जिसमें वह पैलेस में साइकिल पार्क करते नजर आ रहे हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

दरअसल, प्रधानमंत्री राजा को यह बताने गये थे कि वह 26 अक्टूबर को तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। 

pm-runs-the-cycle

वैसे पर्यावरण रक्षा में लगे कई समूहों ने जब कहा कि एम्सटर्डम के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसने यूरोपीय संघ के मानकों को पार कर लिया है। इसके बाद मार्क रट ने यह कदम उठाया।

जापान में शिंजो आबे की पार्टी को जीत मिलने की उम्मीद

विदित हो कि रट ने इसी वर्ष जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नीदरलैंड्स दौरे में साइकिल भेंट की थी। यहां बढ़ते प्रदूषण और सेहत की समस्या को देखते हुए हर शख्स को एक साइकिल रखने का आदेश दिया गया है।

Ne_Pm
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के अनुसार, साइकिल ट्रांसपोर्टेशन का इकोफ्रेंडली माध्यम है। मीडिया उनके इस प्रयास की सराहना कर रही है। गौरतलब है कि चुनावों के पहले ही नीदरलैंड के नये प्रधानमंत्री ने प्रदूषण को कम करने एजेंडा बनाया था। (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close