नीतीश को भाजपा अगला सीएम बनाएगी? – तेजस्वी
पटना 22 नवम्बर ( हि स ) – राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पार्टी कि तरफ से 2020 के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का दावेदार के रूप में निर्विरोध घोषणा के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्पष्ट करने को कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) उन्हें अगला मुख्यमंत्री बनाएगी ?
संवाददाताओं के साथ बात चीत करते हुए तेजस्वी यादव ने बुधवार को यहाँ कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं, यह भी भरोसा नीतीश कुमार को नहीं है 1 राजद नेता ने कहा कि यदि भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं मानती है तो क्या वे भाजपा से अपना गठबंधन जारी रखेंगे ?
तेजस्वी यादाव ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के योग्य बताते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी में नरेंद्र मोदी के मुक़ाबले अधिक अनुभवी हैं 1 तेजस्वी ने कहा कि यदि बिहार का कोई आदमी प्रधानमंत्री बनता है तो उन्हें व्यक्तिगत ख़ुशी होगी साथ ही इससे पूरे बिहार का मान भी बढ़ेगा 1
भाजपा के साथ एक ओर बिहार में गठबंधन की सरकार चला रही और दूसरी ओर गुरजात विधान सभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ रही जनता दल ( यू ) पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जद ( यू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बार- बार भाजपा की गुजरात में जीत का दावा कर रहे हैं 1 नीतीश कुमार के इस दावे को हास्यास्पद बताते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के दावे के अनुरूप यदि भाजपा गुजरात में चुनाव जीत रही है तो जद ( यू ) वहां क्या हारने के लिए चुनाव लड़ रही है ?
गुजरात में अकेले 50 सीटों पर चुनाव लड़ने के जदयू की घोषणा को मजाक बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वहां हार रही है और उसे किसी तरह जिताने के लिए जद (यू ) वहां चुनाव लड़ रही है 1 राजद नेता ने कहा कि भाजपा और जद ( यू ) के बीच एक तय रणनीती के तहत जद ( यू ) गुजरात चुनाव में अपना उम्मीदवार दे रही है 1
उन्होंने कहा कि जनता बेवकूफ नहीं है और सब समझ रही है कि गुजरात में पटेल समुदाय का वोट काट कर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं 1 नीतीश कुमार को आधारहीन नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि अपना आधार नहीं होने की वजह से नीतीश कुमार दर दर आधारहीन घूम रहे हैं 1
नीतीश कुमार को आर एस एस का पिछलग्गू बताते हुए राजद नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जद ( यू ) को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ने का नीतीश कुमार का दावा खोखला है 1
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उतरप्रदेश में भाजपा को जिताने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा 1 उत्तरप्रदेश के चुनाव में यदि जद ( यू ) मैदान में होती तो कुर्मी समुदाय का वोट भाजपा को नहीं जाता।
दिल्ली नगर निगम चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव भी जद ( यू ) ने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए लड़ा 1 उन्होंने कहा कि हर वार्ड में 50 से 100 वोट भी जद (यू ) उमीदवार को मिला वह सब आम आदमी पार्टी को जाता 1