नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.) । महिला एशिया कप हॉकी में जापान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी निक्की प्रधान ने अपने 50 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिये हैं।
निक्की ने वर्ष 2011 में बैंकॉक में हुए एशिया कप से अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत की थी। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने रजत पदक जीता था। हालांकि 2015 के शुरूआत में चोटिल होने के कारण वह टीम से बाहर हो गई थी। इसके बाद 2016 में रियो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में इनका चयन हुआ और ये भारत के लिए ओलंम्पिक में खेलने वाली झारखण्ड की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बनी।