निकाय चुनाव: निर्दलियों के हौसले बुलन्द, प्रमुख दलों के टिकट को लेकर घमासान
वाराणसी,02 नवम्बर (हि.स.)। नगरीय निकाय का चुनावी विगुल बज चुका है। नामांकन प्रक्रिया का गुरुवार दूसरा दिन है। लेकिन प्रमुख राजनीतिक दलों के शहर के 90 वार्डो में पार्षद उम्मीदवारों का नाम अभी तक घोषित न होने से जहां चुनाव की दावेदारी कर रहे निवर्तमान पार्षद और संभावित उम्मीदवार टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं निर्दलियों के हौसले आसमान पर है। चुनाव में जमानत भी बचेगी कि नहीं इससे बेखबर मोहल्लों में आमजन के बीच अपनी पैठ बढ़ाने में जुट गये हैं।
संभावित प्रत्याशी मतदाता सूची के अनुसार घरों में पहुंचकर लोगों से समर्थन मांगने में जुट गये है। उधर प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव लड़ने के लिये टिकट मांगने वालों की भीड़भाड़ और कार्यकर्ताओं की नाराजगी से अच्छा खासा परेशान है। राजनीतिक दल ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव टिकट देने के पक्ष में है जिनसे उनको विजयी होने की उम्मीद है। टिकट को लेकर सबसे ज्यादा घमासान भाजपा में मची है। इसके बावजूद भाजपा के उच्च पदाधिकारी टिकट देने में हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं। यह चुनाव भाजपा के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न इसलिये है क्योंकि यह आने वाले लोकसभा चुनाव पर मतदाता का रूख स्पष्ट करेगा। ज्ञात हो कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मतदाताओं कें काफी नाराजगी है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अच्छी तरह मालूम है। इसलिये वे मतदाताओं को रिझाने के लिए नयी तरीके वे निकालने के लिए मंचन करने पर जुटे है। उधर कांग्रेस, सपा और बसपा के प्रत्याशियों की अभी तक घोषणा न होने से प्रत्याशी असमंजश में है।