उत्तराखंडखबरेराज्य

नवरात्र के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की आराधना के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

देहरादून, 22 सितम्बर: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन दून में सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में आने का सिलसिला शुरू हो गया और दोपहर तक जारी रहा।

शुक्रवार को नवरात्र की द्वितीय शक्ति मां ब्रह्मचारिणी की आराधना के लिए दून कालिका माता मंदिर, टपकेश्वर परिसर स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में 108 रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में, श्याम सुंदर मंदिरपटेलनगर स्थित श्याम सुंदर मंदिर में भक्तों की खासी भीड़ रही। इस मौके पर महिलाओं ने नारियल व शृंगार की वस्तुएं चढ़ाकर मां की आराधना की। 

नवरात्र के दूसरे दिन आदिशक्ति मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की आराधाना मठ, मंदिरों और घरों में हुई। भोर में अलोपशंकरी का कोलकाता से मंगाए गए गुलाब, गुड़हल और रजनीगंधा के फूलों से शृंगार किया गया।

नवरात्र को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी विशेष सतर्कता बरत रही है। शहर के विभिन्न स्थानों पर मां दर्गा का पंडाल स्थापित किया गया। इस लिहाज से शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस नजर रख रही है।  (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close