राजकोट, 14 अप्रैल (हि.स.) । पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर आये महेन्द्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए कहा है कि धोनी की खराब फॉर्म चिंतित करने का विषय नहीं है। मुझे उम्मीद है आगे आने वाली मैचों में वह बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएंगे।
स्मिथ ने गुजरात के खिलाफ मैच से पहले कहा कि आईपीएल-10 में धोनी ने अभी तीन ही मैच खेले हैं। मैं मानता हूं कि उनके अपने आत्मविश्वास के लिए भी आने वाले मैचों में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
स्मिथ ने कहा कि जिसकी मैं इसकी उम्मीद करता हूं। धोनी पिछले तीन मैचों से रन नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में केवल 12 ही बनाए हैं। धोनी के इस प्रदर्शन की पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सहित कई लोगों ने आलोचना की थी।
पंजाब के खिलाफ जीत की लय बरकार रखने के इरादे से उतरेगी दिल्ली.
गौरतलब है कि आईपीएल का दसवां संस्करण पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए अच्छा नहीं रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्हें पुणे की कप्तानी के पद से हटा दिया गया फिर वह अपने तीनों शुरुआत मैचों में बल्ले से विशेष योदान नहीं दे सके।