Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

‘धारा 370’ कश्मीर के लोगों के जज्बात से जुड़ा है : महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली, 15 जुलाई : जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गृहमंत्री राजनाथ से मुलाकात के बाद कहा, ‘धारा 370 कश्मीर के लोगो के जज्बात से जुड़ा है। 370 का विशेष अधिकार हमें दिया गया है। उससे जम्मू कश्मीर के नागरिकों की भावना जुड़ी हुई है। केंद्र सरकार को जीएसटी लागू करने में इसका ध्यान रखना चाहिए।’ मुफ़्ती ने कहा, ‘कश्मीर में हम लॉ एन्ड ऑर्डर की लड़ाई नहीं लड़ रहे है। जब तक पूरा मुल्क, राजनीतिक दल साथ नहीं देते तब तक यह जंग नहीं जीत सकते है।’ 

मुफ़्ती ने कश्मीर में हालात बिगाड़ने के लिए बाहरी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है। 
जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। इस दौरान मुफ़्ती और राजनाथ के मध्य अमरनाथ हमले के बाद उपजे हालात पर विस्तृत चर्चा हुई। 

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में अमरानाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की महबूबा सरकार गंभीर हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने मिलकर घाटी में लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालु मारे गए थे और 19 घायल हुए थे। 

Related Articles

Back to top button
Close