धधकते अंगारो पर नंगे पैर चली आस्था, गल पर घुमे मन्नतधारी
MP ,अमझेरा, 03 मार्च: समीपस्थ ग्राम सगवाल में धुलेड़ी पर्व पर खांडेराव का लगने वाले गल-‘चुल के मेले में एक और मन्नतधारी महिलाएं और युवतियॉ धधकते हुए अंगारो पर नंगे पैर चली वहीं दुसरी और मन्नतधारी पुरूष ऊॅंचे मचान पर गल घुमे जिन्हे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामिण उपस्थित रहे वहीं मेले में समुचे धार जिले से दुर-दुराज के क्षेत्रो से हजारो की संख्या में लोग उमड़ पड़े जिसके कारण से मेले परिसर के सभी रास्तो पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई ।
जानकारी के अनुसार मेले में खाने-पीने के व्यंजनों के साथ कुल्फी आईसक्रिम और अन्य शीतलपेय पदार्थो के साथ बच्चो के खेल-खिलौने से लेकर बर्तन बाजार,अलमारी,पेटी आदी की दुकानो पर पर भी खरीदारो की भीड़ उमड़ती रही वहीं अंगुर-संतरे की भी खुब बिक्री हुई।
मेले में ग्राम पंचायत के द्वारा पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया गया वहीं संपुर्ण मेले पर नवागत एसडीएम सत्यनारायण दर्रो,नायाब तहसीलदार मोहम्मदअली,अमझेरा थाना प्रभारी कैलाश बारीया दल बल के साथ नजर बनाये हुए थे तथा सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था वहीं ग्राम रक्षा समिति के पंकज शर्मा भी अपनी पुरी टिम के साथ मौके पर उपस्थित थे।(हि.स.)।
आगे पढ़े : जाह्नवी ने लिखा अपनी मां श्रीदेवी की याद में ऐसा लेटर, पढ़कर रो देंगे आप