देशभर में बिना चौकीदार वाले 5.5 हजार से अधिक रेलवे फाटक 2020 तक खत्म करने का लक्ष्य
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। देशभर में साढ़े पांच हजार से अधिक रेलवे फाटकों पर चौकीदार तैनात नहीं हैं। रेल मंत्रालय ने बिना चौकीदार वाले ऐसे समपार (यूएमएलसी) को मार्च 2020 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रेलवे के कुल 16 क्षेत्रीय रेलवे में 5792 बिना चौकीदार वाले समपार हैं। हालांकि पूर्व रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे में एक भी ऐसा यूएमएलसी नहीं है। ऐसे सबसे अधिक समपार पश्चिम रेलवे में 1703 हैं। इसके बाद क्रमश: पूर्व मध्य रेलवे में 655, पूर्वोत्तर रेलवे में 629, उत्तर रेलवे में 610, उत्तर पश्चिम रेलवे में 411, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे 318, उत्तर मध्य रेलवे 279, दक्षिण रेलवे 270, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 204, दक्षिण पश्चिम रेलवे 187, दक्षिण मध्य रेलवे 151, दक्षिण पूर्व रेलवे 149, पूर्व तट रेलवे 117 और मध्य रेलवे में 109 हैं।
उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने बड़ी लाइन के बिना चौकीदार वाले समपारों (यूएमएलसी) को मार्च 2020 तक समाप्त करने का लक्ष्य है। बहरहाल, बड़ी लाइन के सभी बिना चौकीदार वाले समपारों को इससे पहले भी समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।