Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद संसद का सत्र शुरू हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) सत्र की तारीख तय करेगी. अगले पखवाड़े समिति की बैठक हो सकती है. बैठक में सत्र की अवधि के संबंध में फैसला लिया जाएगा और यह जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगा. शीत कालीन सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि तीन तलाक बिल के लिए अध्यादेश केंद्र के विधायी एजेंडे में शामिल है. लोकसभा से यह विधेयक पारित हो चुका है.

इसके अलावा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को खत्म करने के लिए अध्यादेश भी सूची में है. 2017 में शीत कालीन सत्र 15 दिसंबर से पांच जनवरी तक चला था. सरकार इस वर्ष के मानसून सत्र की सफलता को दोहराना चाहती है. 18 वर्षो में यह सत्र सबसे सार्थक रहा. 18 जुलाई से शुरू सत्र 10 अगस्त को समाप्त हुआ था. इस दौरान लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर और राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव के लिए मतदान कराए गए.

Related Articles

Back to top button
Close