दिव्यांग युवती से शादी करने पर मिलेगा एक लाख रुपए
मुंबई, 08 दिसंबर : पुणे जिले में स्थित पिंपरी-चिंचवड मनपा ने मनपा क्षेत्र अंतर्गत सीमा में रहने वाले युवकों को दिव्यांग युवती से शादी करने पर उस नव दंपत्ति को एक लाख रुपए देने का निर्णय लिया है। पिंपरी-चिंचवड महिला व बालकल्याण समिति की बैठक में उपरोक्त मुद्दे को मंजूरी दे दी गई है।
पिंपरी-चिंचवड महिला व बालकल्याण समिति के समक्ष एक प्रस्ताव आया, इस प्रस्ताव में उल्लेखित था कि दिव्यांग युवती के विवाह में काफी अडचनें आ रही हैं| इसे ध्यान में रखते हुए समिति ने प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करते हुए निर्णय लिया है कि यदि कोई सुदृढ़ व्यक्ति किसी दिव्यांग युवती से शादी करता है तो उस नव दंपत्ति को मनपा की ओर से एक लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। पिंपरी-चिंचवड महिला व बालकल्याण समिति द्वारा मंजूर किए गए प्रस्ताव का दिव्यांग संगठनों ने स्वागत किया है।
स्पा के आड़ में चल रहा था देह व्यापार , 12 विदेशी लड़कियां हुई गिरफ्तार
यहां उल्लेखनीय तथ्य यह है कि महिला व बाल कल्याण समिति से जहां इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है, वहीं अब मनपा की सर्व साधारण सभा में मंजूरी मिलने का इंतजार है। (हि.स.)।