Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला :नीट परीक्षा में कक्ष में सिख ले जा सकेंगे कृपाण और कड़ा
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख कैंडिडेट्स को नेट 2018 की परीक्षा में कृपाण और कड़ा के साथ परीक्षा देने की अनुमति दी है। कड़ा और कृपाण के साथ जाने वाले कैंडिडेट्स के लिए शर्त यह होगी कि इन्हें सामान्य परीक्षार्थियों से एक घंटा पहले परीक्षा भवन में पहुंचना होगा। यह केवल परीक्षा भवन की स्क्रीनिंग और सुरक्षा कारणों से किया जाएगा।
बता दें सिखों के अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी ने खलासा पंथ के लोगों को हर स्थिति से निपटने के लिए पांच ककार को अनिवार्य किया था। हर सिख को पंच ककार धारण करना अनिवार्य है। सिख धर्म के पांच ककारों में केश, कंघा, कच्छा, कड़ा और कृपाण आते हैं।