दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर होगा अटल जी का अंतिम संस्कार
नई दिल्ली (16 अगस्त): पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच में नहीं रहे। वाजपाई जी का दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया। इसके बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ गई।
शुक्रवार दोपहर 01:30 बजे वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। यह अंतिम यात्रा बीजेपी दफ्तर से स्मृति स्थल को निकाली जाएगी। वाजपेयी का पार्थिव शरीर सुबह नौ बजे बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा। यहां उनका पार्थिव शरीर आम लोगों के अंतिम संस्कार के लिए रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी का अंंतिम संस्कार दिल्ली के स्मृति स्थल के पास किया जा सकता है।
नहीं रहे अटल बिहारी वाजपेयी , 93 साल की उम्र में निधन
आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास ले जाया गया है। रातभर उनके पार्थिव शरीर को आवास पर ही रखा जाएगा। बीजेपी के झंडे को पार्टी मुख्यालय में आधा झुका दिया गया है। वाजपेयी के पार्थिव शरीर को कुछ देर में उनके कृष्णा मेनन मार्ग लाया जाएगा। वाजपेयी के निधन के बाद राजघाट के शांतिवन इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए। इतना ही नहीं एसपीजी को भी तैनात किया गया है।