Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

दिल्ली : एक हफ्ते तक चलता रहेगा आंधी और बूंदाबांदी का छिटपुट दौर

नई दिल्ली, 26 अप्रैल = दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की रात हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को एक बार फिर बारिश और गरज की झलक देखने को मिल सकती है। स्काइमेट के अनुसार मौसम में इस बदलाव की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कुछ भागों में आगामी 48 घंटे में गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है।

जानकारों के मुताबिक ये प्री-मानसून महीने के अंत तक चलने की संभावना है। स्काइमेट के मुताबिक आगामी 48 घंटे में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। स्काइमेट के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि ‘वर्तमान मौसम बदलाव का कारण मध्य पाकिस्तान और पश्चिम राजस्थान के आसपास का क्षेत्र है इसी बदलाव से दिल्ली और हरियाणा समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘अगले 48 घंटों में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि हो सकती है।’

गुरुदास कामत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया

बारिश की वजह से दिन के बढ़ते तापमान में कमी देखी गई जो अब लगभग 37 और 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो गया है । लेकिन महीने के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में फिर से भंयकर गर्मी देखने को मिलेगी ।

Related Articles

Back to top button
Close