विदेश
दक्षिण कोरियाई अदालत में 24 फरवरी को पूरी हो सकती महाभियोग पर सुनवाई
सोल, 16 फरवरी = दक्षिण कारियाई संविधानिक अदालत निलंबित राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाय के खिलाफ संसद में पारित महाभियोग प्रस्ताव पर 24 फरवरी को पूरी करना चाहती है। समाचार एजेंसी योनहाप ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
हालांकि अदालत ने फैसला सुनाने की तिथि की घोषणा नहीं की, लेकिन बहस खत्म होने के बाद कहा कि देश के नेतृत्व के अंतर को कम करने के लिए वह जल्द फैसला सुनाएगी।
गत साल दिसंबर महीने में देश की संसद ने पार्क के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया था और संविधानिक अदालत के फैसले आने तक उन्हें सत्ता से अलग रखा गया है। लेकिन देश में अगले राष्ट्रपति के चुनाव दो महीने के बाद होने वाला है।