17 March :उत्तराखंड में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में आई बीजेपी की सरकार की कमान आरएसएस के प्रचारक रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी गई है. शुक्रवार को देहरादून में बीजेपी के विधायक दल की बैठक में रावत के नाम को मंजूरी दी गई. त्रिवेंद्र रावत आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं.
शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के सभी 57 नव-निर्वाचित विधायकों से शुक्रवार-शनिवार को राजधानी देहरादून पहुंचने के लिए कहा गया है. रावत के साथ 10 मंत्री भी शपथ लेंगे. बीजेपी ने पांच साल बाद प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड की सत्ता में वापसी की है. शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ-साथ केंद्र सरकार के अन्य मंत्री तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में मैं शामिल नहीं : मनोज सिन्हा
आप को बता दे , भाजपा ने उत्तराखंड की 70 में से 57 सीटें जीती हैं. त्रिवेंद्र रावत का शपथ ग्रहण 18 मार्च को शाम तीन बजे परेड ग्राउंड में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. देश के कई अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं के भी समारोह में शिरकत करने की संभावना है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत का राजनितिक सफर …
पत्रकारिता में पोस्टग्रेजुएट त्रिवेंद्र सिंह रावत 1979 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. वह 1983 से 2002 तक आरएसएस के प्रचारक रहे.1985 में देहरादून महानगर के प्रचारक बने. 1993 में भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री बने. वर्ष 2002 मे डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से प्रथम बार विधायक चुने गए. वर्ष 2007 में दूसरी बार डोईवाला से विधायक चुने गए.
2012 के विधान सभा चुनाव में डोईवाला सीट छोड़ उन्होंने रायपुर विधान सभा से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. 2013 में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई. 2014 लोक सभा चुनाव में उत्तरप्रदेष में अमित शाह के साथ सहप्रभारी की जिम्मेदारी दी गई. जिसमें उन्होंने उत्तरप्रदेश से लोकसभा में 73 प्रत्याक्षियों को जितवा कर भेजा. वह 2007-2012 के दौरान राज्य की बीजेपी सरकार में कृषि मंत्री भी रहे. 2017 के चुनाव में उन्होंने 24869 मतों से विजय प्राप्त की. अक्टूबर 2014 में उन्हें झारखण्ड के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उनके नेतृत्व में पहली बार झारखण्ड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी.