तेजस एक्सप्रेस में बिरयानी खाने से 40 यात्री बीमार , अस्पताल में भर्ती
मुंबई, 15 अक्टूबर : करमाली से मुंबई की ओर आ रही तेजस एक्सप्रेस में बिरयानी खाने से 40 यात्री बीमार हो गए। ट्रेन में यात्रियों की बिगड़ती हालत को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस को चिपलुन स्टेशन पर रोक कर बीमार यात्रियों को तत्काल निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मुंबई-गोवा को जोड़ने के लिए सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस चलाई जा रही है जिसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रतिघंटे है। इस ट्रेन में विमान जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।
यह भी पढ़े : धनतेरस पर करें यम, कुबेर और धनवंतरि की पूजा, आप को होगा भारी लाभ .
रविवार को यह ट्रेन करमाली, गोवा से ढाई बजे मुंबई के लिए रवाना हुई थी। इस ट्रेन को आठ घंटे बाद मुंबई पहुंचना था। लेकिन, ट्रेन में बिरयानी खाने से कई यात्रियों को दस्त व सिरदर्द होने लगा जिससे ट्रेन को आपातकालीन स्थितियों में चिपलुन स्टेशन पर रोक दिया गया और बीमार यात्रियों को अस्पताल में भरती करवाया गया, जहां 40 यात्रियों का इलाज जारी है। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं और स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। (हि.स.)।