Home Sliderखबरे

तीकोरिन हिंसा: कमल ने लिखा गवर्नर को पत्र , पूछा फायरिंग पर सवाल

चेन्नई (ईएमएस)। मक्कल निधि मय्यम के संयोजक और फिल्म अभिनेता कमल हासन ने तमिलनाडु के गवर्नर को पत्र लिखकर तूतीकोरिन हिंसा पर सवाल पूछा है। उन्होंने गवर्नर से पूछा है कि सरकार ने पुलिस को किस तरह के हथियार इस्तेमाल करने का आदेश, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिया था। हासन ने गवर्नर से यह भी पूछा है कि पुलिस ने भीड़ पर फायरिंग के लिए कितने हथियारों का इस्तेमाल किया, पुलिस फायरिंग में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग घायल हुए हैं। बता दें पहले कमल हासन ने तमिलनाडु सरकार से यह सवाल किया था, जिसका उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से पत्र लिखकर जवाब मांगा है। कमल हासन ने पत्र में लिखा है कि जिन लोगों की पुलिस फायरिंग में मौत हुई है, उनके लिए सरकार ने बेहद कम मुआवजे का ऐलान किया है। मुआवजे की रकम शायद ही उन्हें मिल सके। सरकार ने जैसा इंक्वायरी कमीशन बैठाने का आदेश दिया है, वह केवल फैक्ट फाइंडिंग कमीशन की तरह काम करेगा, जिसके पास न तो सजा देने का अधिकार है, न ही दंड देने का।

यह काम केवल सरकार ने अपने अंसवैधानिक कृत्यों को ढकने के लिए किया है। बता दें कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप की स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ महीनों से चल रहे प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद कई लोग मारे गए थे और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हिंसा भड़कने के बाद इलाके में धारा 144 लागू हो गई थी और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक कॉपर फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण के कारण यहां का ग्राउंड वॉटर भी प्रदूषित हो रहा है। इलाके में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या का संकट खड़ा हो गया है। हाल ही में इस कंपनी ने शहर में अपनी और यूनिट बढ़ाने की घोषणा की थी। इसलिए स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि अब तमिलनाडु सरकार ने अब प्लांट बंद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close