तारक मेहता के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक.
National. नई दिल्ली, 01 मार्च= प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेखक तारक मेहता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी मेहता के निधन पर खेद प्रकट किया।
मेहता का बुधवार को निधन हो गया। 89 साल के तारक मेहता ने अहमदाबाद में आखिरी सांस ली। 26 दिसंबर 1929 को अहमदाबाद में तारक मेहता का जन्म हुआ था।
PM मोदी ने ट्विटर पर कई ट्विट करके खेद प्रकट किया.
तारक मेहता जी के लेखन में भारत की विविधता में एकता की झलक दिखती है । टप्पू समेत कई किरदार लोगों के दिलों में बस गये।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2017
मुझे तारक मेहता जी से कई बार मिलने का सौभाग्य मिला। जब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया, तब भी उनसे मिलने का अवसर मिला।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2017
सुप्रसिद्ध नाटककार और हास्य लेखक तारक मेहता जी को श्रद्धांजलि। उन्होंने जीवन भर व्यंग्य और कलम का साथ नहीं छोड़ा। pic.twitter.com/FRRpA3raYW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2017
ये भी पढ़े : अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए केंद्र ने उठाया बड़ा कदम : नकवी
सब चैनल का यह लोकप्रिय शो दरअसल, तारक मेहता के गुजराती नाटक पर आधारित है। 2015 में उनको पद्मश्री ने नवाजा गया था। तारक मेहता गुजराती रंगमंच का बड़ा नाम थे। कई मशहूर कॉमेडी नाटकों व कहानियों को गुजराती में पेश कर चुके हैं। वह कॉलम भी लिखते रहे हैं
जिसकी शुरुआत उन्होंने 1971 में चित्रलेखा से की थी। बीते वर्षों में उनकी 80 किताबें बाजार में आ चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार करने की बजाय तारक मेहता का देह एनएचएल मेडिकल कॉलेज को एनाटॉमिकल स्टडी के लिए दी जाएगी। इसका फैसला खुद तारक मेहता कर के गए थे।