तापमान सामान्य, ठंड बढ़ने के आसार नहीं
कोलकाता, 29 दिसम्बर = तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है इसीलिए पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा गुरुवार को ठंड कुछ ज्यादा थी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार के बाद ठंड और कम होगी। पश्चिमी झंझावत के प्रभाव से निम्न दबाव के निष्क्रिय होने के बावजूद भी कडाके की ठंड नहीं पडी। जिस कारण बडे दिन को भी हल्की ठंड ही महसूस की गयी। बड़े दिन को ठंड के नहीं पडने से निराश राज्यवासियों को आशा है कि नये वर्ष में जमकर ठंड पडेगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नये वर्ष में भी अपेक्षाकृत ठंड नहीं पडेगी। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाडी में एक निम्न दबाव और दूसरी और जम्मू-कश्मीर से सटे पाकिस्तान में एक पश्चिमी झंझावत सक्रिय हुआ है जिसके कारण इन दोनों राज्यों में हवाओं में जलीय वाष्प की मात्रा बढ सकती है। फलस्वरूप कोहरा और घना हो सकता है औ़र साथ ही तापमान भी बढेगा। गुरुवार का सर्वोच्च तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास था जबकि न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस था जो स्वाभाविक से एक डिग्री अधिक है। पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान स्वाभाविक से काफी अधिक था।