केशव भूमि नेटवर्क :=तमिनाडु की मुख्यमंत्री आजकल करीब 70 दिनों से बीमार हैं और चेन्नई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जिसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था और उन्हें वैंटिलेटर से हटा दिया गया . लेकिन रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को दिल का दौरा पड गया और उन्हें आनन फानन में रविवार शाम उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा उन्हें तुरंत एक वार्ड से आईसीयू में शिफ़्ट किया गया है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती हैं.
इसकी खबर लगते ही अपोलो अस्पताल के बाहर जयललिता के समर्थको की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी जिसे देखते हुए सरकार ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.वहाँ रेपिड एक्शन फ़ोर्स की कई कंपनियां तैनात की गई है. पूरी रात अस्पताल के बाहर उनके दल अन्ना द्रमुक के कार्यकर्ताओं और उनके फ़ैन्स का जमावड़ा लगा रहा है.
वही मिल रही खबरों के अनुसार- “एआईएडीएमके पार्टी ने जयललिता की एनजियोप्लास्टी होने की बात कही है. जब की उधर अपोलो अस्पताल से आ रही ताज़ा जानकारी में कहा गया है कि उनकी हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है. “
पार्टी प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा कि एनजियोप्लास्टी सुबह दो बजे से चार बजे के बीच की गई है.जयललिता की सेहत पर पूरी निगरानी के लिए एम्स के चार डॉक्टरों की एक टीम भी सोमवार को दिल्ली से चेन्नई गई है.अपोलो अस्पताल के डॉक्टर एम्स के डॉक्टरों की एक टीम के साथ मिलकर 22 सितंबर से ही काम कर रहे हैं .
जयललिता को फेफड़े के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था.कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें एक खास किस्म के यंत्र पर रखा गया है जिसका नाम एक्सट्राकारपोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन यानी ईसीएमओ है. यह मशीन दिल और फेफड़े को सक्रिय रखता है.प्रशासन ने अफ़वाहों से लोगों को आगाह किया है और कहा है कि स्कूल, कॉलेज सामान्य तौर पर खुले हैं और इम्तहान भी तय समय के मुताबिक हो रहे हैं.
इस घटना की जानकारी मिलते ही तमिनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव रात में ही मुंबई से चेन्नई अपोलो अस्पताल के लिए रवाना हो गये थे और अस्पताल में पंहुच कर जयललिता की तवियत के बारे में जानकरी ली थी .अस्पताल पहुँचे. और तभी से वह गवर्नर का कार्यभार संभाल रहे है .साथ ही जयललिता के मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य भी रात में ही अस्पताल पहुँच गए थे.
जयललिता ने राजनीति की शुरुवात कैसे किया उस पर एक नजर…………