खबरेदेशनई दिल्ली

तमिलनाडु : राज्यपाल ने दुबारा बुलाया सीएम के दोनों दावेदारों को.

National .चेन्नई, 15 फरवरी= तमिलनाडु में शशिकला नटराजन के सलाखों के पीछे जाने के बाद चेन्नई में बदले हालत में फिर राजनैतिक गतिविधियाँ तेज हो गयी हैं | राज्यपाल विद्यासागर राव ने बुधवार को फिर से कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और दूसरे पक्ष के शशिकला के वफादार पलनिसामी को दुबारा राजभवन में बुलाकर बातचीत की | इस बार पलनिसामी को राज्यपाल ने पहले बुलाया | राज्यपाल से बातचीत के बाद राजभवन से बहार निकलकर मीडिया को उन्होंने बताया की राज्यपाल ने फ़िलहाल उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया है मगर उन्होंने भरोषा जरुर दिया है कि दूसरे पक्ष से बातचीत कर लेने के बाद कोई सकारात्मक फैसला लेंगे | उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके पक्ष में फैसला आयेगा ऐसी उम्मीद है | तमिलनाडु के लोक निर्माण मंत्री ई पलनिसामी ने राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मुलाकात की और अपने साथ 124 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है ।

राज्यपाल से बाद में कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम राजभवन में उनसे मिलने गए | राजभवन से बाहर भी बड़ी संख्या में पन्नीरसेल्वम के समर्थक आये हुए थे | समाचार लिखे जाने तक राज्यपाल से उनकी बातचीत जारी थी |

इधर डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के स्टालिन ने पार्टी के सभी 89 विधायकों को चेन्नई तलब किया है । माना जा रहा है कि एआईएडीएमके में खींचतान को लेकर राज्यपाल के अगले कदम पर चर्चा होगी। विधानसभा में शक्ति परिक्षण का बॉयकॉट कर सकते हैं डीएमके विधायक भी |

दूसरी तरफ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की प्रबल दावेदार शशिकला नटराजन अब कर्नाटक केंद्रीय कारागार परापन्ना में कैद हो गयी हैं | शशिकला को जेल के अन्दर दो अन्य महिला कैदियों के साथ रखा गया है | उन्हें सजायाफ्ता कैदी के रूप में काम भी सौंप दिया गया है | शशिकला को मोमबत्ती बनाने के कार्य में लगाया गया है जिसके लिए प्रतिदिन 50 रुपये की दिहाड़ी तय की गई है | जेल पहुंची शशिकला को भारी पुलिस बल के बीच अन्दर ले जाया गया | जेल में उन्हें रखे जाने की तैयारी का जायजा लेने परापन्ना जेल पहुंचे रजिस्ट्रार और विशेष अदालत के न्यायाधीश ने जायजा लिया | शशिकला के पहुंचने से पहले उनके पति भी बेंगलुरु के परापन्ना जेल पहुंच गए थे |

जेल के अन्दर लगाये गए विशेष कोर्ट की औपचारिकताओं के बाद शशिकला जेल के अन्दर कैद हो गयीं | इन्हें न तो कोई स्पेशल सेल दिया गया और ना ही विशिष्ट कैदी की कोई सुविधा ही | शशिकला ने कोर्ट से अनुरोध किया था की उसे घर से खाना मांगने और खाने की अनुमति दी जाये मगर कोर्ट ने शशिकला की अपील नामंजूर कर दी नतीजा शशिकला को अब जेल के अन्दर का ही खाना खाना पड़ेगा | शशिकला को सरेंडर कराने के लिए कर्नाटक स्थित केन्द्रीय कारागार में विशेष अदालत लगाई गयी थी | कर्नाटक हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ने केंद्रीय कारागार में कोर्ट शिफ्ट करने का आदेश दे दिया था | जेल के अन्दर कैद किये जाने से पहले शशिकला की चिकित्सीय जाँच भी डाक्टरों के दल द्वारा की गयी | शशिकला ने कोर्ट से सुगर की बीमारी होने का हवाला देकर दो सप्ताह का समय माँगा था जिसे कोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close