Home Sliderदेशनई दिल्ली
तमिलनाडु में नीट पर सरकार के फैसले के खिलाफ एमसीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
नई दिल्ली, 17 अगस्त : तमिलनाडु में अंडरग्रेजुएट मेडिकल दाखिले के लिए इस साल नीट से छूट देने के लिए अध्यादेश लाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने कहा है कि तमिलनाडु को नीट से छूट नहीं दी जा सकती है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश HIV रेप पीड़िता को 10 लाख मुआवजा दे बिहार सरकार
आज जब एमसीआई ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया तो सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। आपने हमारे आदेश का पालन नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल कोर्ट में आकर स्थिति साफ करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर दोपहर बाद सुनवाई करेगा।