ठाणे जिले में अधिक जलपूर्ति करने के लिए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने दियानिर्देश
केशव भूमि नेटवर्क := (ठाणे 28 /12 /2016 .) भातसा परियोजना से ठाणे तथा भिवंडी मनपा को अधिक जलापूर्ति किये जाने के लिए तत्काल नियोजन किये जाने का निर्देश जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है. इसके साथ ही उन्होंने जिले के शहापुर तहसील वासियों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लघु परियोजनाओं को कार्यान्वित कर जलापूर्ति किये जाने की भी सूचना संबंधित विभागों के अधिकारियों को दी.
ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में बुधवार को आयोजित भातसा प्रकल्प कालवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में विधायक किसन कथोरे, शांताराम मोरे, रविंद्र फाटक, जिलाधिकारी डॉ. महेंद्र कल्याणकार, अधीक्षक अभियंता लोहार, निवासी उपजिलाधिकारी वंदना सूर्यवंशी, जिला कृषि अधीक्षक महावीर जान्गटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान अधीक्षक अभियंता लोहार ने कहा कि भातसा प्रकल्प शहापुर तहसील का सबसे बड़ा प्रकल्प है. ठाणे, शहापुर, भिवंडी, कल्याण तहसीलों के 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई तथा मुंबई व ठाणे जिले में जलापूर्ति किये जाने हेतु इस जलाशय का निर्माण किया गया है. भातसा जलाशय में करीब 100 प्रतिशत पानी का भंडारण है.
बीते वर्ष इस दौरान 80 प्रतिशत पानी का ही भंडारण था. पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई मनपा क्षेत्र में इस जलाशय से प्रति वर्ष 653.823 एमएलडी, ठाणे मनपा क्षेत्र में 62.7 एमएलडी तथा भिवंडी मनपा क्षेत्र में 31.35 एमएलडी जलापूर्ति की जाती है. ठाणे तथा भिवंडी मनपा क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों के दौरान बड़ी तेजी से आबादी बढ़ी है. ऐसे में इन क्षेत्रों में जलापूर्ति के प्रमाण में वृद्धि की जानी चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ठाणे मनपा क्षेत्र में जलापूर्ति बढ़ाने हेतु नियोजन किया जाए. इसके साथ ही शहापुर तहसील भी पेयजल संकट की मार झेल रहा है. यहां भी छोटे प्रकल्पों के माध्यम से तत्काल नियोजन करने का निर्देश दिया है.