ठाकुर विधायक हितेंद्र ठाकुर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज || कहा कोरोना का टीका लगवाना सभी की जिम्मेदारी
विरार:- वसई विरार क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण का कार्य शुरू है. सरकारी व निजी टीकाकरण केंद्रों पर संक्रमण का ध्यान रखते हुए किये जा रहे टीकाकरण का नागरिकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
वसई विरार मनपा के पूर्व महापौर राजीव पाटिल द्वारा कोरोना का टीका लगवाए जाने बाद वसई के विधायक हितेमदर ठाकुर ने अपने नजदीक के कोरोना टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवाया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह टीकाकरण करवाना सभी नागरिकों की जवाबदारी है.
उनके साथ उनकी 75 वर्षीय सास के अलावा पूर्व महापौर नारायण मानकर, पूर्व सभापति भरत मकवाना व भरत गुप्ता जैसे जवाबदार नेताओं ने भी टीकाकरण करवाया. कोरोना के लिए लगाए जाने वाला यह इंजेक्शन अत्यंत विश्वसनीय है, और इसे सभी को लगवाना चाहिए.
वसई विरार मनपा में जवाबदार नेताओं ने यह टीकाकरण करवाने के पश्चात इसके विश्वसनीय होने का नागरिकों से आव्हान किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच यह दवा हमे उपलब्ध हुआ यह हम सभी का भाग्य है. इसलिए इसे लगवाना सबकी जवाबदारी है.