बलिया, गौरव कुमार
बलिया। जमालपुर-तिलरथ रुट पर ट्रेन बढ़ाने के बजाय डेमू ट्रेन का टाइम टेबल बदलकर रेलप्रशासन ने दस स्टेशनों के हज़ारों यात्रियों के साथ क्रूर मजाक किया है।इसको लेकर युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष देश गौरव ने सबदलपुर स्टेशन के बगल के शालीग्रामी काली स्थान में एक बैठक आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष देश गौरव ने की बैठक को संबोधित करते हुए देश गौरव ने कहा कि।असुविधाओं का दंश झेल रहे आक्रोशित हज़ारों लोग जबरदस्त आंदोलन का मन बना रहे हैं।
लोगों का कहना है कि पहले का टाइम टेबल स्वागत योग्य था।तिलरथ, बेगूसराय,लाखो, दनौलीफुलवरिया,लखमिनिया, सनहा हॉल्ट, साहेबपुर कमाल, सबदलपुर, मुंगेर और जमालपुर के लिए हजारों यात्री समय पर गंतब्य की ओर जाते थे।मगर ट्रेन का समय सारणी बदलने से यात्रियों को भारी असुविधाओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।खगड़िया जिले के आंदोलन कार्यों ने रेल प्रशासन से डेमू के अलावे ट्रेन बढ़ाने की मांग की थी मगर रेल प्रशासन ने ट्रेन बढ़ाने के बजाय डेमू ट्रेन का टाइम टेबल बदल कर खगड़िया के लिए दो ट्रीप कर दिया गया।तिलरथ और खगड़िया के लिए जमालपुर से दो जोड़ी ट्रेनों की आवश्यकता है, बावजूद रेलवे यात्रियों की आवश्यकताओं को नज़रअंदाज़ कर रही है।ठंड के मौसम में ट्रेन का टाइम टेबल बदलने से हज़ारों यात्रियों को अहलेसुबह ट्रेन पकड़ने जाना संभव नहीं है।इसी तरह डाउन में चार बजे अपराहन के बाद जमालपुर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है।
6 बजे शाम में हज़ारों यात्री बेगूसराय स्टेशन पर डेमू पर सवार होकर ससमय गंतब्य की ओर प्रतिदिन प्रस्थान करते थे। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर ट्रेन नही बढ़ाया जायेगा एवम समय में बदलाव नही होगा तो युवा राजद आंदोलन करेगी एवम रेल का चका जाम किया जायेगा इसकी तिथि की घोषणा अगले बैठक की जायेगी अगर ट्रेन नही बढ़ाया गया तो मौके पे जिला संघटन सचिव सुमन कुमार सहनी, अनिल कुमार सहनी, मनीष कुमार, बुलबुल यादव, जम्बू सहनी एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण एवम राजद समर्थक उपस्थित थे।