टेलीकाम कम्पनी के लाखों के तार संग एक ठेकेदार गिरफ्तार
लखनऊ, 15 सितम्बर : विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में एक पेशेवर ठेकेदार को पुलिस ने एक टेलीकाम कम्पनी के लाखों की कीमत के ऑप्टिकल फाइबर केबल के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हुआ तार लगभग 2095 मीटर है और इसकी कीमत तीन लाख के आसपास आंकी जा रही है।
विजयंत खण्ड में इस कम्पनी के ठेकेदार कुछ मजदूरों से ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम करा रहे थे। शुक्रवार को सुबह कर्मचारियों ने पाया कि कम्पनी का केबल चोरी हो गया है। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची विभूतिखण्ड थाने की पुलिस ने घटना के सम्बन्ध मजदूरों व कर्मचारियों से पूछताछ की।
अभी पुलिस पूछताछ कर ही रही थी, तभी जानकारी हुई कि एक ठेकेदार गायब है जिसका फोन नहीं लग रहा है। पुलिस ने सर्विलांस पर ठेकेदार अनिल कुमार का फोन लिया तो उसकी लोकेशन हैनीमैन पुल के नीचे मिली। पुलिस ने वहां से उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की तो उसने लाखों के ऑप्टिकल फाइबर केबल के चोरी करने की बात कबूल कर ली।
विभूतिखण्ड पुलिस ने ठेकेदार अनिल कुमार के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर ली है।