टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रिया पिल्लई के बीच नहीं हुआ समझौता
नई दिल्ली, 08 मई = टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रिया पिल्लई के बीच समझौता नहीं हो सका है। जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अमिताभ राय की बेंच ने इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच के पास रेफर कर दिया है। बेंच ने इस मामले की सुनवाई जुलाई में करने का फैसला किया है।
सोमवार की सुबह दोनों पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में समझौते की शर्तें पेश की थीं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को अपने समझौते की अदला-बदली करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के समझौते की शर्तों को पढ़ने के बाद कोर्ट आएं। सभी मामले निपटने के बाद इस पर सुनवाई होगी लेकिन जब दोनों पक्ष कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने पाया कि समझौते की कोई संभावना नहीं है और मामले की सुनवाई दूसरी बेंच को रेफर कर दी ।
केजरीवाल पर वाड्रा का वार कहा,’ जो जैसा करता है वैसा भुगतता है’
सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल को कहा था कि दोनों को किसी समझौते पर पहुंचने के लिए नए सिरे से कोशिश करनी चाहिए । कोर्ट ने कहा था कि कोई भी खेल यहां तक की जिंदगी के खेल को भी भावना से खेलना चाहिए । सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि समझौता संभव है।